कैप्टन सरकार ने दी 26.27 लाख लोगों को राहत : अग्निहोत्री

चुनाव घोषणा का वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बुजुर्गो दिव्यांगों व विधवाओं की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति महीना करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 09:00 PM (IST)
कैप्टन सरकार ने दी 26.27 लाख लोगों को राहत : अग्निहोत्री
कैप्टन सरकार ने दी 26.27 लाख लोगों को राहत : अग्निहोत्री

जासं, तरनतारन : चुनाव घोषणा का वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बुजुर्गो, दिव्यांगों व विधवाओं की पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति महीना करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत चार हजार करोड़ की राशि रखी गई है। यह जानकारी कांग्रेस नेता डा. संदीप अग्निहोत्री ने देते कहा कि कैप्टन सरकार ने 1500 रुपये प्रति महीना पेंशन करके राज्य के 26 लाख 27 हजार लोगों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के परिवारों की बेटियों को विवाह के मौके पर 51 हजार रुपये का शगुन दिया जा रहा है। धान की रोपाई के लिए लिए किसानों को आठ घंटे बिजली मुहैया करवाई जा रही है। पंजाब में 433.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करके 48 घंटों में किसानों को भुगतान किया गया है। संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में बदलने, गांवों और शहरों में युवाओं लिए ओपन एयर जिम बनाकर दिए गए हैं। फतेहचक्क कालोनी में नए पार्क का निर्माण करवाने का फैसला किया गया है। गांधी पार्क में 35 लाख की लागत से कम्युनिटी सेंटर बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में गुरुनगरी की सड़कों पर प्रीमिक्स डालने का काम भी शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी