तरनतारन जिले में 13 साल के छात्र समेत आठ नए पाजिटिव

मंगलवार को सेहत विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों में से 504 मरीजों की रिपोर्ट आई। इसमें कोरोना के आठ नए मरीज आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:09 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:09 AM (IST)
तरनतारन जिले में 13 साल के छात्र समेत आठ नए पाजिटिव
तरनतारन जिले में 13 साल के छात्र समेत आठ नए पाजिटिव

जासं, तरनतारन : मंगलवार को सेहत विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों में से 504 मरीजों की रिपोर्ट आई। इसमें कोरोना के आठ नए मरीज आए। इनमें से आर्या गर्ल हाई स्कूल का 13 वर्षीय छात्र भी शामिल है। जबकि कस्बा नौशहरा पन्नूआ निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इसके अलावा पट्टी शहर के वार्ड नंबर 19 में कोरोना के छह मामले पाए गए हैं। पांच दिन पहले कोरोना प्रभावित पाए गए व्यक्ति के कांटेक्ट में आए इन लोगों के सिविल अस्पताल पट्टी की ओर से सैंपल लिए गए थे। इस दौरान चार महिलाओं समेत छह की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इनमें 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 36 तक पहुंच गई है। डिप्टी मेडिकल कमिश्नर (डीएससी) डा. भारती धवन ने बताया कि कोरोना के 36 एक्टिव मामले हो गए है। इनमें से तीन मरीज बाहरी जिलों के अस्पतालों में दाखिल है। जबकि दो मरीज गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जेरे इलाज है। उन्होंने बताया कि पट्टी में जो छह नए मामले पाए गए है, उनको घरों में क्वारंटाइन करके सेहत विभाग द्वारा किट्स मुहैया करवा दी गई है। मंगलवार को 378 लोगों को लगी वैक्सीन

मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 378 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि एसपी (नारकोटिक्स) जगजीत सिंह वालिया के अलावा डीएसपी लखविंदर सिंह व पुलिस विभाग से संबंधित आठ कर्मियों ने टीकाकरण करवाया है।

chat bot
आपका साथी