तरनतारन में सरकारी स्कूल के चार और छात्र, अध्यापक समेत सात वायरस की चपेट में

जिले में वीरवार को कोरोना के सात नए मामले आए। इनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार छात्र भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:29 PM (IST)
तरनतारन में सरकारी स्कूल के चार और छात्र, अध्यापक समेत सात वायरस की चपेट में
तरनतारन में सरकारी स्कूल के चार और छात्र, अध्यापक समेत सात वायरस की चपेट में

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिले में वीरवार को कोरोना के सात नए मामले आए। इनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार छात्र भी शामिल हैं। एक दिन पहले इसी स्कूल के तीन छात्र पाजिटिव पाए गए थे। प्रिंसिपल जगविंदरपाल सिंह लहरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए पूरे स्कूल को सैनिटाइज करवाया गया है। स्कूल में मास्क पहनना लाजमी किया गया है। वहीं सरकारी हाई स्कूल बागड़िया का एक शिक्षक, पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी व गांव मानकपुर निवासी एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 51 हो गई है। अधिक सैंपल लेने लिए दिए आदेश

डीसी कुलवंत सिंह ने सेहत विभाग के अधिकारियों की बैठक मौके सभी अस्पतालों के एसएमओ को आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर सैंपलिंग अधिक से अधिक की जाए। अगर कोई व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया जाता है तो उसी समय रैपिड रिसपांस टीम द्वारा हरकत में आकर मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जाए। होम क्वारंटाइन के दौरान सप्ताह में तीन बार मरीज से फोन पर संपर्क किया जाए। लोग नहीं कर रहे गाइडलाइन का पालन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे है। बाजारों में निकलते समय कोई भी मास्क नहीं पहन रहा। यहां तक कि चौक-चौराहों में तैनात पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के देखे जाते है। कोरोना से बचने के एहतियात

-सही ढंग से मास्क पहनें।

- साबुन और सैनिटाइजर से समय समय पर हाथ धोएं।

- दो गज की शरीरिक दूरी का पालन करें

- अगर कोई लक्ष्ण लगता है तो बाकियों से खुद को अलग कर तुरंत टेस्ट करवाएं।

chat bot
आपका साथी