21 हजार लाभार्थियों को मिला 5.23 करोड़ रुपये का लाभ : अग्निहोत्री

दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शनों पर बिजली बिलों की माफी का फैसला ऐतिहासिक फैसला है। राज्य भर के 631049 परिवारों को 10644811279 रुपये का सीधा लाभ हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:33 PM (IST)
21 हजार लाभार्थियों को मिला 5.23 करोड़ रुपये का लाभ : अग्निहोत्री
21 हजार लाभार्थियों को मिला 5.23 करोड़ रुपये का लाभ : अग्निहोत्री

जागरण संवाददाता, तरनतारन : दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शनों पर बिजली बिलों की माफी का फैसला ऐतिहासिक फैसला है। राज्य भर के 631,049 परिवारों को 10,644,811,279 रुपये का सीधा लाभ हुआ है। ये जानकारी विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कैंप आफिस में उपभोक्ताओं के बिजली बकाया फार्म भरने के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने मौके दी। इस अवसर पर पावरकाम के एक्सईएन तरसेम कुमार, एसडीओ नरिदर सिंह, तहसीलदार अजय मोदगिल के अलावा डा. संदीप अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह सिद्धू भोला, सोनू दोदे और संजीव कुंद्रा भी मौजूद थे।

विधायक डा. अग्निहोत्री ने कहा कि तरनतारन जिले से संबंधित 21,249 उन लाभपात्रियों को 523,401,356 रुपये का लाभ मिला है, जिनके घरेलू बिजली कनेक्शनों का लोड दो किलोवाट तक था। आने वाले दिनों में पंजाब के लोगों को बहुत सस्ते दाम पर बिजली मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुआइ में राज्य सरकार द्वारा ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिजली बिल मामले में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल द्वारा केवल वोट राजनीति करने का प्रयास किया गया, परंतु कांग्रेस सरकार ने इसे जमीन पर लागू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के कार्यो से प्रदेश की जनता खुश है। विधायक ने कहा कि जो काम पिछली अकाली भाजपा सरकार ने दस सालों में नहीं किया वह काम कांग्रेस सरकार ने अपने पांच सालों के कार्यकाल में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गुरु नगरी को मॉडल का शहर बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी