पोस्टल बैलट पेपरों की गिनती के लिए 204 अधिकारी व कर्मचारी तैनात

जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप सभ्रवाल ने जायजा लेते सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:31 AM (IST)
पोस्टल बैलट पेपरों की गिनती के लिए 204 अधिकारी व कर्मचारी तैनात
पोस्टल बैलट पेपरों की गिनती के लिए 204 अधिकारी व कर्मचारी तैनात

जागरण संवाददाता, तरनतारन : लोकसभा चुनाव लिए मतगणना के प्रबंधों का जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप सभ्रवाल ने जायजा लेते सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में चार विधान सभा क्षेत्र आते है। जिनका मतगणना कार्य करने लिए 204 अधिकारी व कर्मचारी पोस्टल बैलट पेपरों की संख्या लिए लगाए गए। जबकि 68 अधिकारियों व कर्मियों का अमला क्योआरसी लिए तैनात किया है।

बैठक मौके उन्होंने बताया कि मतगणना मौके चुनाव आयोग द्वारा तैनात किए गए ऑ‌र्ब्जवर मौजूद रहेंगे। विधान सभा खेमकरण व पट्टी लिए विशाल सोलंकी, तरनतारन व खडूर साहिब लिए एमकेएस सुंदरम को तैनात किया गया है। प्रत्येक हलके के केंद्र में 14 टेबल लगाए गए है। यहां पर काउंटिंग स्टाफ में एक एक माइक्रो ऑ‌र्ब्जवर, सुपरवाईजर, एक सहायक के आधारित टीम होगी। प्रत्येक टेबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का एक एक नुमाइंदा भी मौजूद रहेगा। 22 मई को माई भागो कॉलेज में अमले की ट्रेनिंग होगी। सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। इसके लिए 320 अधिकारी व कर्मचारी अलग तौर पर तैनात किए गए है। बैलट पेपरों की गिनती के लिए 30 कंप्यूटर लगाए गए हैं। मतगणना के सारे कार्य की बकायदा वीडियो ग्राफी होगी। इस मौके एडीसी जनरल संदीप ऋषि, तरनतारन के सहायक रिर्टनिंग अधिकारी सुरिंदर सिंह, खेमकरण से दविंदर कुमार, पट्टी से नवराज सिंह बराड़, खडूर साहिब से कुलप्रीत सिंह के अलावा डीआरओ मुकेश कुमार, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह धारीवाल भी मौजूद थे।

मीडिया कर्मियों लिए जारी किए पास

मतगणना केंद्र में प्रवेश करने व कवरेज करने लिए मीडिया कर्मियों को चुनाव आयोग की ओर से पास मुहैया करवाए गए है। प्रशासन की अनुमति पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी