सरकारी स्कूल में 17 छात्रों को दिए स्मार्ट फोन

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (लड़के) में 12वीं की दस छात्राओं व सात छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 04:41 PM (IST)
सरकारी स्कूल में 17 छात्रों को दिए स्मार्ट फोन
सरकारी स्कूल में 17 छात्रों को दिए स्मार्ट फोन

जासं, तरनतारन: विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के तहत 12वीं के 1.73 लाख विद्यार्थियों को मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे।

यह बात उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (लड़के) में 12वीं की दस छात्राओं व सात छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिले में 6413 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन देने का लक्ष्य है। इस मौके पर एसडीएम रजनीश अरोड़ा, डीईओ सतनाम सिंह बाठ, प्रिंसिपल जगविंदर सिंह लहरी, रविंदर कौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोनू दोदे, मास्टर कुलविंदर सिंह लवली, मंदीप कौर, सुखराज कौर, तेजिंदर सिंह, गुरमुख सिंह, तेजिंदर सिंह खैहरा, जगजीवन खन्ना, मनजिंदर कौर, मनिंदर कौर, मंजीत कौर, भूपिंदर कौर, अमनदीप कौर, रविंदर कौर, हरमनजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी