धार्मिक डेरे में दलित महिला से दुष्कर्म

जागरण संवाददाता, तरनतारन : माझा के धार्मिक डेरे में सेवारत दलित महिला से वहीं के एक सेवादार ने दुष्क

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 01:04 AM (IST)
धार्मिक डेरे में दलित महिला से दुष्कर्म

जागरण संवाददाता, तरनतारन : माझा के धार्मिक डेरे में सेवारत दलित महिला से वहीं के एक सेवादार ने दुष्कर्म कर डाला। विभिन्न जत्थेबंदियों की मौजूदगी में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी जुबान बंद करने के लिए धमकियां दी जा रही है।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी झब्बाल के अध्यक्ष मंजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरदर्शन सिंह व अन्य नेताओं की मौजूदगी में पीड़िता ने बताया कि गांव ठट्ठा (बीड़ साहिब) स्थित प्रसिद्ध डेरा में वह वह डेरे में लंबे समय से सेवा कर रही है। 24 अप्रैल को दोपहर में वह डेरा में चाय तैयार कर रही थी कि यहां बतौर सेवादार तैनात सतनाम सिंह उर्फ भोला कमरे में आया और धमकियां देते हुए दुष्कर्म किया। जब पीड़िता से जुबान बंद रखने का कारण पूछा तो उसने कहा कि आरोपी द्वारा उसे मारने की धमकियां दी जा रही थी।

सतकार कमेटी झब्बाल के मुख्य सेवादार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि धार्मिक डेरों में ऐसे कारनामे बहुत घिनौने है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिला जाएगा और इस बारे मे पुलिस प्रशासन को भी लिखित शिकायत दी जाएगी।

उधर, आरोपी सतनाम सिंह उर्फ भोला ने कहा कि महिला ने डेरे को बदनाम करने के लिए घिनौने आरोप लगाए है। उसके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे है। वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पूरी तरह से बेकसूर है।

इस संबंध में एसएसपी मनमोहन कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी शिकायत आएगी तो उसको पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी गई है।

-------------

पीड़िता को इंसाफ दिलाने के साथ सुरक्षा यकीनी बनाई जाएगी : वेरका

एससीएसटी कमिशन के वाइस चेयरमैन डॉ. राज कुमार वेरका ने कहा कि तरनतारन में दलितों पर अकसर ऐसी घटना सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर गंभीर हो तो ऐसी घटना नहीं घटेगी। इस बारे में एसएसपी तरनतारन से रिपोर्ट ली जाएगी व पीड़िता को इंसाफ दिलाने के साथ पुलिस सुरक्षा भी यकीनी बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी