कर्ज से परेशान युवक ने छप्पड़ में छलांग लगा की आत्महत्या

नजदीकी गांव भाई की पिशौर में एक नौजवान ने छप्पड़ में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 05:18 PM (IST)
कर्ज से परेशान युवक ने छप्पड़ में छलांग लगा की आत्महत्या
कर्ज से परेशान युवक ने छप्पड़ में छलांग लगा की आत्महत्या

जेएनएन, लहरागागा, संगरूर : गांव भाई की पिशौर में एक युवक ने छप्पड़ में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि सोनी सिंह 30 पुत्र सुखविदर सिंह आर्थिक तंगी के चलते परेशान रहता है। उसके सिर दो लाख रुपये का कर्जा था, जिससे तंग आकर उसने गांव के छप्पड़ में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पत्नी परमजीत कौर के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई कर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दी गई है। मृतक का एक बेटा व एक बेटी है।

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के ब्लॉक प्रधान धरमिदर सिंह पिशौर ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व नौकरी देने की मांग की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी