पशु बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, चालक मौके से फरार

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची जिस कारण कार चालक अपनी कार वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 08:19 PM (IST)
पशु बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, चालक मौके से फरार
पशु बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंदा, चालक मौके से फरार

संगरूर, जेएनएन। नजदीकी खुर्द में सड़क पार करके गोबर फेंकने जा रही महिला को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के देरी से पहुंचने से गुस्साएं ग्रामीणों ने रोड पर धरना लगाकर आवाजाही ठप कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची, जिस कारण कार चालक अपनी कार वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी जतिंदरपाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों का रोष शांत किया और धरना समाप्त करवाया।

पुलिस को हरबंस सिंह निवासी हमीदी ने बताया कि वह उसकी बहन जसवीर कौर पत्नी करनैल सिंह निवासी खुर्द के घर लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए आया था। सुबह जब उसकी बहन गोबर फेंकने के लिए सड़क के दूसरी तरफ जा रही थी तो सड़क के दूसरी तरफ से बेसहारा पशु भागे हुए आ रहे थे। जसवीर कौर पशुओं के डर के कारण सड़क पार करने लगी तो संदौड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार के आगे पशु आने के कारण कार ने जसवीर कौर को टक्कर मार दी। जसवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंचा और कार चालक भी फरार हो गया। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मालेरकोटला में भेज दिया। कार चालक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश आरंभ कर दी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी