विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव : मान

संगरूर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान व लोकसभा क्षेत्र संगरूर से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर में एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि वह अपने सांसद होने के समय करवाए विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह धर्मशालाओं शमशानघाटों छप्पड़ों की चारदीवारियों के अलावा जिला संगरूर में सबसे अधिक प्रधानमंत्री सड़क योजना तहत सड़कें बनवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:30 PM (IST)
विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव : मान
विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव : मान

जागरण संवाददाता, संगरूर : शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान व लोकसभा क्षेत्र संगरूर से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर में एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि वह अपने सांसद होने के समय करवाए विकास कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह धर्मशालाओं, श्मशानघाटों, छप्पड़ों की चारदीवारियों के अलावा जिला संगरूर में सबसे अधिक प्रधानमंत्री सड़क योजना तहत सड़कें बनवाई। इसके अलावा संसद में घाबदां नजदीक बने पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल की मांग भी उठाई थी। जिला संगरूर भारत में सबसे अधिक गेहूं व धान पैदा करने वाला राज्य माना जाता रहा है, कितु इस क्षेत्र पर समय की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने लोकसभा चुनावों में समूह पक्षों से हिमायत मांगते कहा कि वह सभी धर्मों का सत्कार करने वाला नेता है व जहां कहीं भी धक्का होता है वह आगे होकर लड़ाई लड़ते हैं। बाबरी मस्जिद गिराए जाने का विरोध सबसे पहले उन्होंने किया था। इस मौके पार्टी के प्रांतीय सचिव गुरनैब सिंह रामपुरा, सियासी सलाहकार गुरजंट सिंह, हरमेशइंद्र सिंह ग्रेवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी