स्पीडोमीटर से जांच कर वाहन चालको के चालान काटे

जेएनएन मालेरकोटला संगरूर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मालेरकोटला-लुधियाना रोड पर नाका लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:11 AM (IST)
स्पीडोमीटर से जांच कर वाहन चालको के चालान काटे
स्पीडोमीटर से जांच कर वाहन चालको के चालान काटे

जेएनएन, मालेरकोटला, संगरूर :

ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मालेरकोटला-लुधियाना रोड पर नाकाबंदी कर ओवर स्पीड गाड़ीयों को स्पीडोमीटर के जरिए जांच कर चालान काटे। एसआइ करनजीत सिंह जेजी ट्रैफिक पुलिस मालेरकोटला ने बताया कि जिला पुलिस मुखी संदीप गर्ग की हिदायत पर एसपी मालेरकोटला गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में ओवर स्पीड वाहनों के चालान किए जा रहे है। इसके साथ ही वाहन चालकों को लिमिट में गाड़ी चलाने व ट्रैफिक नियमों की पालन करने को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह वाहन को अधिक स्पीड पर न भगाएं, क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।

इस मौके पर एएसआइ स्वर्ण सिंह, एएसर्आइ भरपूर सिंह, अमनप्रीत शर्मा, प्रगट सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी