नींद से जागा प्रशासन, ठीक किए लीक हो रहे पानी के कनेक्शन

संगरूर शहर के सोहियां रोड पर बसे आधा दर्जन के करीब मोहल्लों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 02:53 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 03:37 PM (IST)
नींद से जागा प्रशासन, ठीक किए लीक हो रहे पानी के कनेक्शन
नींद से जागा प्रशासन, ठीक किए लीक हो रहे पानी के कनेक्शन

मनदीप कुमार, संगरूर :

संगरूर शहर के सोहियां रोड पर बसे आधा दर्जन के करीब मोहल्लों में सप्लाई हो रहे दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे मरीजों का ग्राफ अभी थमा नहीं है। सीवरेज बोर्ड व जल सप्लाई विभाग अब इलाके में लीकेज हो रहे पानी व सीवरेज कनेक्शनों की तलाश करके उन्हें दुरुस्त करने में जुट गया है, ताकि जल्द से जल्द इन मोहल्लों को दूषित पेयजल की दुविधा से निजात दिला सकें। वहीं सेहत विभाग भी घर-घर सर्वे कर रहा है, ताकि बीमार लोगों को सेहत सुविधा प्रदान की जा सके। संगरूर की नोबल हेल्पिग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा उठाए गए इस लोकपक्षीय मुद्दे के बाद प्रशासन हरकत में आया व अब मोहल्ला निवासियों के पेश आ रही समस्या के हल के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सोहियां रोड पर मौजूद दशमेश नगर, फ्रेंड्स कालोनी, चक्कवेला, राजगढ़ बस्ती, बाबा जीवन सिंह नगर सहित पटियाला रोड से जुड़े कुछ इलाके में पिछले छह माह से पीने के पानी की पाइपलाइन के साथ ही सीवरेज का पानी मिक्स होकर सप्लाई हो रहा है, जिस कारण पिछले कुछ दिनों दौरान लोग तेजी से पेट की बीमारियों व लीवर की बीमारी सहित पीलिया से ग्रस्त होने लगे। एक के बाद एक केस सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ। नोबल हेल्पिग हेंड्स फाउंडेशन द्वारा डीसी संगरूर को मांग पत्र सौंपकर इलाके के लोगों को पेश आ रही समस्या का तुरंत हल करने की मांग की। साथ ही बीमार हुए व्यक्तियों का मुफ्त इलाज करवाने, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की थी। तीन जगहों पर मिले लीकेज, कनेक्शन करवाए ठीक

मामला डीसी ध्यान में आने के बाद एसडीएम संगरूर को मोहल्ले में लोगों के बीमार होने की जांच सौंपे जाने के बाद जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड की निगरानी में इलाके के पानी सप्लाई के कनेक्शनों की जांच करवाई गई। तीन-चार जगहों पर सीवरेज कनेक्शन के साथ जुड़ी पानी की सप्लाई में लीकेज पाई गई। इन्हें ठीक करवाया गया। कनेक्शनों की तलाश के लिए कई फीट गहरे गड्ढे खोदकर लाइनों की जांच की जा रही है। कनेक्शऩ के लिए प्वाइंट लगाए गए हैं, ताकि दोबारा से ऐसी समस्या का सामना करना पड़े। मोहल्ला निवासियों ने आरोप लगाया जब सीवरेज व जल सप्लाई की लाइनें डाली गई थी तो लेवल की जांच नहीं की गई। लेवल के बिना ही ऊंची-नीची लाइनें डाली गई है, जिस कारण आज लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 14 व्यक्तियों में हुई पीलिया की पुष्टि

एसएमओ संगरूर डा. बलजीत सिंह ने कहा कि मोहल्लों में बीमार पाए गए व्यक्तियों के सैंपल लेकर की गई जांच में अब तक 14 व्यक्तियों में पीलिया की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। घरों की रेंडम जांच करवाई जा रही है, ताकि किन घरों में व्यक्ति बीमार हैं। इनका आंकड़ा जुटाया जा सके। मरीजों को इलाज सुविधा प्रदान की जा रही है तथा अभी जांच लगातार जारी है। अगर और मरीज सामने आते हैं तो उनका भी इलाज सरकारी अस्पताल से शुरू करवाया जाएगा। लोगों को साफ पानी पीने के लिए बार-बार अपील की जा रही है। पीड़ित परिवारों को मिले मुआवजा

नोबल हेल्पिग हैंड्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि सतिदर सैणी ने कहा कि सीवरेज बोर्ड व संबंधित कंपनी की नालायकी की वजह से लोग बीमारियों का शिकार हुए हैं। ऐसे में लोगों के इलाज के साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए। डीसी को मुआवजे की मांग संबंधी मांग पत्र सौंपा गया था,जिसके बाद प्रशासन सतर्क हुआ व प्रभावित इलाकों का दौरा करके लोगों को सेहत सुविधा, जल सप्लाई कनेक्शन ठीक किए जा रहे हैं। प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या को हल करवाए। पुराने कनेक्शनों की वजह से बढ़ी समस्या

जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड अधीन अधिकारी सुखविदर सिंह ने कहा कि प्रभावित इलाकों में जल सप्लाई व सीवरेज के कनेक्शनों की जांच लगातार जारी है। अब तक तीन-चार कनेक्शनों में लीकेज पाई गई थी, जिसे ठीक करवा दिया गया है। पुराने कनेक्शन होने के कारण यह समस्या पेश आई है। सभी इलाकों का दौरा जारी है, अगले दिनों में अन्य कनेक्शनों की भी दुरुस्त कर दिया जाएगा। अब लोगों को किसी प्रकार की समस्या पेश नहीं आ रही है।

chat bot
आपका साथी