पिगलवाड़ा की गोलक से तीस हजार रुपये चोरी

संवाद सहयोगी संगरूर संगरूर की पिगलवाड़ा शाखा के गुल्लक का ताला तोड़ 30 हजार रुपये चुराए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 03:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 03:51 PM (IST)
पिगलवाड़ा की गोलक से तीस हजार रुपये चोरी
पिगलवाड़ा की गोलक से तीस हजार रुपये चोरी

संवाद सूत्र, संगरूर : संगरूर-धूरी मेन रोड पर मौजूद पिगलवाड़ा शाखा के बाहर पिगलवाड़ा के मरीजों की मदद के लिए दान एकत्रित करने को रखी गई गोलक में से गत रात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने 30 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। पिगलवाड़ा ब्रांच के प्रबंधकों ने थाना सिटी-संगरूर में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोलक में से दान राशि चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी। जानकारी देते हुए पिगलवाड़ा ब्रांच के मैनेजर हरजीत सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि मरीजों की मदद के लिए दान एकत्रित करने हेतु ब्रांच के सामने ही सड़क किनारे गोलक रखी हुई है। इस गोलक में राहगीर दान राशि दान के तौर पर डालकर जाते हैं। गत दिवस इस गोलक का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों ने राशि निकाल ली, जिसमें अनुमानन 28-30 हजार रुपये मौजूद थे। इस राशि से ही पिगलवाड़ा ब्रांच में भर्ती कुष्ठ रोगियों व अन्य मरीजों की जरूरतों को पूरा किया जाता है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी।

chat bot
आपका साथी