होटल में पांच कमरे किराये पर लिए, पांचों के एलईडी व एक फोन लेकर फरार

वीरवार की सुबह महावीर चौक के साथ होटल ईटिग माल से एक शातिर चोर ने वारदात को अंजामा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 11:11 PM (IST)
होटल में पांच कमरे किराये पर लिए, पांचों के एलईडी व एक फोन लेकर फरार
होटल में पांच कमरे किराये पर लिए, पांचों के एलईडी व एक फोन लेकर फरार

संवाद सहयोगी, संगरूर :

वीरवार की सुबह महावीर चौक के साथ होटल ईटिग माल से एक शातिर चोर फिल्मी स्टाइल से होटल की रेकी कर पांच एलईडी व एक मोबाइल फोन चुरा ले गया। इसके लिए चोरों ने पर्दों का रस्सा बना दूसरी मंजिल से सारा सामान कंबल की गठरी बना होटल के साथ लगते खाली प्लाट में नीचे रख दिया, इसके बाद में सुबह 4 बजे सामान उठा ले गए। होटल वालों ने चोर का साथ किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के एक दिन पहले रात को होटल में ड्यूटी पर तैनात विशाल कुमार ने बताया कि होटल को दो व्यक्ति सागर बजाज व अरविद कुमार चला रहे हैं। तीन दिन पहले एक व्यक्ति कमरा लेने के बहाने होटल व कमरों को देखा था। मंगलवार को वह दोबारा आया। बुधवार की रात को वे खुद काउंटर पर थे, वह भानु प्रताप सिंह निवासी मकान नंबर बी 6-44 नंद नगरी उत्तर पूर्वी दिल्ली से आया व उसने पांच कमरे किराये पर ले लिए। वह खुद के लिए 104 नंबर का कमरा ले लिया।

शाम 5:30 बजे के करीब उसने भानु प्रताप से कहा कि आपके मेहमान तो आए नहीं, तो उसने कहा कि वह रात को आ जाएंगे। उसने शाम को उसके कहने पर भी एंट्री नहीं करवाई। नौ बजे के करीब खाना मंगवाया। रात 10 बजे के करीब होटल का गेट बंद कर देते हैं तो उसने कहा कि कोई बात नहीं शटर बंद कर दो, तो उसने कहा जब मेहमान आएंगे तो गेट खुलवा लेगा, उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। वीरवार की सुबह उसके मोबाइल में लगाया हुआ अलार्म नहीं बजा तो उसे शंका हो गया, वह 6.30 बजे उठकर अपना फोन देखा तो फोन गायब था। वह 104 नंबर कमरे में जाकर झांका तो कोई रजाई लेकर सो रहा था। इसके बाद करीब 8:00 बजे के करीब उसने भानु प्रताप सिंह के कमरे में आवाज लगाई तो किसी ने कमरा नहीं खोला व न ही अंदर से कोई आवाज आई तो उसने होटल के मालिक सागर बजाज को भी बुला लिया। उन्होंने दरवाजा चेक किया तो दरवाजा बाहर से ही लगा हुआ था। वह बाकी के कमरों में देखा तो उक्त व्यक्ति द्वारा लिए गए कमरों से पांच एलईडी गायब थी। वहीं उक्त व्यक्ति उसका 24 हजार का फोन भी चुरा ले गया। इस बारे थाना सिटी के एसएचओ गुरवीर सिंह ने कहा कि आधार कार्ड पर दिए पते की जांच के लिए भेजा गया है, कल तर रिपोर्ट आएगी।

पर्दो की बनाई रस्सी, खाली प्लाट में उतारा सामान

स बह खाली प्लाट में पर्दों से बनी रस्सी लटक रही थी, वह तीन दिन पहले होटल की रेकी करके गया था, सामान को कंबल में लपेटकर छत से खाली प्लाट में पहुंचा दिया, वीरवार को सुबह चार बजे सारा सामान लेकर फरार हो गया। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो भानु प्रताप सुबह चार बजे के करीब मात्र मोजे पहन दूसरे गेट से बाहर जा रहा था। पुलिस ने सागर बजाज के बयानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है। तकिये को रजाई के नीचे रख किया भ्रमित

कमरे में रजाई के नीचे तकिया इस तरह से लगाया था कि जिससे लगे कि कोई सो रहा है, यही भ्रम उसे सुबह कमरे में देखने से भी हुआ, लेकिन आठ बजे भी जब वह नहीं आया तो शक होने पर मालिक के साथ अंदर जाकर देखा तो वहां से भानु गायब था। 15 सौ रुपये देकर एक लाख दस हजार की चोरी

होटल मालिक ने कहा कि भानु ने 550 रुपये की दर से पांच कमरे बुक करवाए थे, जिसके लिए वह 15 सौ रुपये दिए थे, बाकी का भुगतान व सुबह करने को कहा था, जबकि उसके द्वारा चोरी की गई एलईडी व मोबाइल फोन की कीमत एक लाख दस हजार बनती है।

chat bot
आपका साथी