कोरोना प्रभावित स्टाफ को दस हजार की मदद

सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा राज्य के शैक्षिक स्थानों पर जाकर कोरोना से प्रभावित हुए स्टाफ सदस्यों को सहायता राशि दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:03 PM (IST)
कोरोना प्रभावित स्टाफ को दस हजार की मदद
कोरोना प्रभावित स्टाफ को दस हजार की मदद

जागरण संवाददाता, संगरूर

सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब द्वारा राज्य के शैक्षिक स्थानों पर जाकर कोरोना से प्रभावित हुए स्टाफ सदस्यों को सहायता राशि दी जा रही है। इसके तहत साधु आश्रम सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में कोरोना से प्रभावित हुए स्टाफ सदस्य को दस हजार रुपये सहायता राशि का चेक दिया गया। प्रबंधक रमेश शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की।

प्रधानाचार्या सुषमा वालिया ने कहा कि सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब की ओर से साधु आश्रम सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर संगरूर के कोरोना प्रभावित कर्मचारी के लिए सहायता राशि दस हजार भेजी गई है। विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक रमेश शर्मा व प्रधानाचार्या सुषमा वालिया ने कोरोना से प्रभावित हुए स्टाफ सदस्य मीनाक्षी गर्ग को सहायतार्थ दस हजार का चेक दिया। मीनाक्षी गर्ग ने सर्वहितकारी शिक्षा समिति के महामंत्री अशोक बब्बर व प्रांत समिति व स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी