अध्यापकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) रोटरी क्लब मालेरकोटला मिड टाउन द्वारा प्रधान पारस जैन ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 10:13 PM (IST)
अध्यापकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित
अध्यापकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : रोटरी क्लब मालेरकोटला मिड टाउन द्वारा प्रधान पारस जैन के नेतृत्व में स्थानीय सर्वहितकारी शिशु वाटिका में अध्यापक दिवस मनाते हुए विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों को रोटरी इंटरनेशनल की ओर से नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब के पूर्व प्रधान महिदर सिंह ने कहा कि अध्यापक एक गुरु होता है, जिसकी बदौलत शिष्य समाज में नाम कमाता है। गुरु जैसा दुनिया में ओर कोई नहीं है। समागम में सम्मानित होने वालों में सर्वहितकारी शिशु वाटिका के प्रि. अनुराधा जैन, रामगढि़या स्कूल के प्रि. ऋतु ठाकुर, माडर्न कॉलेज एजुकेशन राणवां के प्रिसिपल गीतिका, डॉ. कंचन सरकारी कॉलेज, दर्शन सिंह प्रथम एजुकेशन, संदीप वर्मा सर्वहितकारी विद्या मंदिर, सीमा रानी, सर्वहितकारी शिशु वाटिका व रेनू शर्मा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हथोआ शामिल हैं। इसके अलावा समागम में विशेष तौर पर पहुंचे शिशु वाटिका प्रबंधक कमेटी के मैनेजर कमल कांत को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्लब के पारस जैन, सचिव भूपेश जैन, महिदर सिंह, मदन अनेजा, हंसराज, अमित जैन, अनिल गोयल, विकास जैन, अनिल कथूरिया, दर्शन मित्तल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी