अध्यापकों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला, जताया रोष

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के जनरल कौंसिल के आह्वान पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST)
अध्यापकों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला, जताया रोष
अध्यापकों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला, जताया रोष

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) :

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के जनरल कौंसिल के आह्वान पर ब्लॉक मूनक के अध्यापकों ने सचिव भगाओ, शिक्षा बचाओ के नारे लगा शिक्षा सचिव का पुतला फूंका नारेबाजी की। पुराना अस्पताल मूनक में इक्ट्ठा हुए अध्यापकों द्वारा ब्लाक प्रधान हरप्रीत कौर व राज सिंह जिला कमेटी सदस्य के नेतृत्व में पंजाब सरकार व शिक्षा सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिला उपप्रधान गुरजंट सिंह व राज्य कमेटी सदस्य मेघराज ने कहा कि शिक्षा सचिव ने लाकडाउन के दौरान छात्रों को शत प्रतिशत आनलाइन शिक्षा देने, आनलाइन परिणाम में अच्छी हाजिरी होने संबंधी अध्यापकों पर झूठे आंकड़े बनाने का दबाव डाला था। उन्हें लगातार मानसिक तौर पर परेशान किया गया। अब जब दस महीने के बाद स्कूल खुल गए हैं, तो शिक्षा सचिव ने अध्यापकों व छात्रों को साप्ताहिक टेस्ट में उलझा दिया है। इससे शिक्षा का मनोरथ खत्म होना नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रोमोशन का इंतजार कर रहे मास्टर केडर अध्यापकों व लेक्चररों को वरिष्ठता लिस्ट बनाकर प्रमोशन से वंचित किया जा रहा है, जिससे अध्यापकों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अध्यापकों व छात्रों पर डाले जा रहे गैर वाजिब कार्यों पर रोक लगाई जाए। उन्हें स्कूल से पढ़ाई करने को शांतिमय माहौल मुहैया करवाया जाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर सदस्य अपना संघर्ष और तेज करेंगी तथा मांगे मनवा कर ही दम लेंगे।

इस मौके पर मनप्रीत सिंह, मीनाक्षी, राजदीप कौर, गुरजंट सिंह, हरप्रीत कौर, गुरशरन सिंह, बूटा सिंह, गुरवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी