बीएसएनएल को खत्म करने की साजिश का लगाया आरोप

बीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शनबीएसएनएल को खत्म करने की साजिश रोकने को की हड़ताल, किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:53 PM (IST)
बीएसएनएल को खत्म करने की साजिश का लगाया आरोप
बीएसएनएल को खत्म करने की साजिश का लगाया आरोप

जागरण संवाददाता, बरनाला : केंद्र सरकार द्वारा बीएसएनएल को खत्म करने की साजिश को रोकने व बीएसएनएल के 1 लाख 70 हजार के करीब कर्मचारियों व उनके परिवारों का भविष्य अंधकार में जाने से रोकने के लिए ऑल इंडिया कर्मचारी यूनियन बीएसएनएल के सदस्यों ने एक दिवसीय कलम छोड़ हड़ताल रखी गई। इस संबंध में जेई अशोक ¨जदल ने कहा कि केंद्र सरकार बीएसएनएल को खत्म करके रिलायंस जीओ को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम मान्यता नही देना चाहती व अपनी खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर राजस्व अर्जित करे। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल बैंक से लोन लेने के मामले में अपने हाथ पीछे करके इसको खत्म करने में लगी है व बंद करना चाहती है, जबकि निजी कंपनियां, रिलायंस जियो सहित,  सरकारी बैंकों से करोड़ों रुपयों का लोन ले कामयाब हो रही है। कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 से 58 करने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार भारतीय रेलवे में बीएसएनएल को छोड़ कर रिलायंस जियो के कनेक्शन ले रही हैं, जो बीएसएनएल को खत्म करना का प्रमाण है। इस अवसर पर बीएसएनएल अधिकारी विष्णु कुमार, एआईबी के प्रधान प्रवीन कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेश कुमार, चरण ¨सह व अन्य उपस्थित थे। ये है मांग

बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम को जल्द से जल्द लागू करना। निजी कंपनियां, रिलायंस जियो सहित अन्य को बंद कर बीएसएनएल को सरकारी क्षेत्र में इस्तेमाल करना। बीएसएनएल बैंक से लोन लेकर नई सुविधाओं को लागू कर अपडेट करना। भारतीय रेलवे में बीएसएनएल के कनेक्शन लगाना।

chat bot
आपका साथी