छप्पड़ का पानी सड़क पर आने से लोग परेशान

शेरपुर (संगरूर) पिछले लंबे समय से बड़ी रोड़ पर छप्पड़ का ओवर फ्लो होकर फैला गंदा पानी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:00 PM (IST)
छप्पड़ का पानी सड़क पर आने से लोग परेशान
छप्पड़ का पानी सड़क पर आने से लोग परेशान

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) :

पिछले लंबे समय से बड़ी रोड पर छप्पड़ का ओवर फ्लो होकर फैला गंदा पानी लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। इसकी वजह से टेलीफोन एक्सचेंज तक जाने वाली सड़क बुरी तरह से टूट चुकी है व गड्ढे पानी से भरे रहते हैं। जबकि गत दिन कुई बारिश की वजह से सड़क की हालत ओर ज्यादा बिगड़ गई, जिससे सड़क पर पड़े गहरे गड्ढे गंदे पानी से भरने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। शेरपुर आने वाले दर्जन के करीब गांव के लोग इसी रास्ते से शहर पहुंचते हैं। शहर की गुरु नानक कालोनी की गलियों में गंदा पानी भरने से लोग घर में कैद होकर रह गए हैं। लोगों ने छप्प्ड़ के पानी की निकासी के लिए कई बार प्रशासन व पंचायत को मौका दिखाया जा चुका है, लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है।

शेरपुर के सरपंच रणजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि मोटर खराब होने की वजह से छप्पड़ का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ गया था, जिसे उन्होंने छप्पड़ से निकलवा दिया है। अब आने वाले समय में गंदा पानी सड़क पर नहीं जाएगा। सड़क की मरम्मत के लिए वह मंडी बोर्ड व अन्य नेताओं को पंचायत की तरफ से प्रस्ताव दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी