समाजसेवा सोसायटी ने मुस्लिम भाईचारे को दी रोजा इफ्तारी

समाजसेवा सोसायटी द्वारा मुस्लिम भाईचारे के रोजे खुलवाए गए। प्रधान रछपाल सिंह अरुण शैली कुलविदर सिंह मोनू महोली विजय वर्मा के नेतृत्व में आयोजित रोजा इफ्तारी आपसी दूरी का भी खास ध्यान रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 06:07 AM (IST)
समाजसेवा सोसायटी ने मुस्लिम भाईचारे को दी रोजा इफ्तारी
समाजसेवा सोसायटी ने मुस्लिम भाईचारे को दी रोजा इफ्तारी

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : समाजसेवा सोसायटी द्वारा मुस्लिम भाईचारे के रोजे खुलवाए गए। प्रधान रछपाल सिंह, अरुण शैली, कुलविदर सिंह, मोनू महोली, विजय वर्मा के नेतृत्व में आयोजित रोजा इफ्तारी आपसी दूरी का भी खास ध्यान रखा गया। मुफ्ती जिया-उल-इस्लाम ने बताया कि सभी का आपस में गहरा रिश्ता है इसलिए हमें भाईचारक सांझ को ठेस पहुंचाने वाले शरारती तत्वों से सचेत रहने की जरूरत है। रोजा रखने से उनकी जिंदगी को भी महसूस कर सकते हैं जो गरीब वर्ग में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। विशेष तौर पर पहुंचीं एसएचओ अमनदीप कौर ने मुस्लिम भाईचारे को रमजान के महीने की बधाई दी और कहा कि यदि किसी भी मुस्लिम भाईचारे को किसी भी तरह की कोई मुश्किल आती है, तो प्रशासन उनकी मुश्किल हल करने के लिए वचनबद्ध है। समाजसेवा सोसायटी ने मुस्लिम भाईचारे के रोजे खुलवाकर समाज को नई दिशा देने का यत्न किया। इस मौके पर रविदर पुरी, महेश शर्मा, कृष्ण चाटली, रजेश शर्मा, अमित ढंड, अमन अत्री, धीरज गोयल, जतीन चाटली, अमन ढंड आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी