60 लाख रुपये से घग्गर के किनारे किए मजबूत

जिला संगरूर के ब्लाक अनदाना मूनक से गुरजने वाले घग्गर दरिया के बांध मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष दौरान 59.60 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:27 PM (IST)
60 लाख रुपये से घग्गर के किनारे किए मजबूत
60 लाख रुपये से घग्गर के किनारे किए मजबूत

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला संगरूर के ब्लाक अनदाना मूनक से गुरजने वाले घग्गर दरिया के बांध मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष दौरान 59.60 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यह जानकारी एडीसी विकास रजिदर सिंह बतरा ने दी। उन्होंने बताया कि दरिया की हद ब्लाक में ग्राम पंचायत खनौरी से लेकर ग्राम पंचायत कड़ैल तक 40 किलोमीटर है। बारिश के दिनों में दरिया पानी से भर जाता है, जिससे किसानों की फसल डूबकर नष्ट हो जाती है। घरों की दीवारों में दरारें आ जाती हैं। इसलिए इसकी सफाई व मरम्मत का काम विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा चलाया जा रहा है। दरिया के बांध टूटने से बचाने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत मजबूत करवाई जा रही है।

गत वर्ष के दौरान दरिया में बाढ़ की रोकथाम के लिए मनरेगा स्कीम के तहत 60 लाख रुपये की लागत से करीब 25 हजार दिहाड़ी जनरेट कर मनरेगा लाभार्थियों को रोजगार दिया गया था। बांध की मजबूती के लिए ड्रेन विभाग द्वारा कमजोर बांध पहचान कर मनरेगा वर्करों की सहायता से मिट्टी के थैले व जाल लगाए जा रहे हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों के नमरेगा वर्करों द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। ब्लाक अनदाना में कुल 39 ग्राम पंचायतें हैं। इसकी कुल आबादी 84 हजार है। ब्लाक में मनरेगा स्कीम के तहत कुल 8383 जाब कार्ड बनाए जा चुके हैं, इसमें से 6520 जाब कार्ड एक्टिव हैं। ब्लाक में 26 गांव घग्गर दरिया की बाढ़ की मार तले आते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा मशीनों की मदद से बांध की मजबूती की जा रही है। वहीं दरिया में सफाई यकीनी बनाई गई है ताकि पानी की रुकावट को दूर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी