यूथ पावर ने मान होम्यौपेथिक के बाहर की सफाइ

जासं, संगरूर: साइटिफिक अवेयरनेस एंड सोशल वेलफेयर फोरम की तरफ से यूथ पावर के सहयोग से

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 05:17 PM (IST)
यूथ पावर ने मान होम्यौपेथिक के बाहर की सफाइ
यूथ पावर ने मान होम्यौपेथिक के बाहर की सफाइ

जासं, संगरूर: साइटिफिक अवेयरनेस एंड सोशल वेलफेयर फोरम की तरफ से यूथ पावर के सहयोग से मान होम्यौपेथिक क्लीनिक के बाहर मुख्य सड़क पर कुड़े के ढेर वाली जगह पर सफाई की। फोरम के प्रधान डॉ. एएस मान व सफाई मुहिम इंचार्ज रोशन गर्ग ने यूथ पावर की प्रशंसा करते कहा कि नौजवानों ने पहले प्रेम बस्ती की सामने वाली गलियों के निवासियों को पहले घर-घर जाकर खुले में कुड़ा न फेंकने की हिदायत दी, फिर उस जगह की पूरी सफाई की। इसके साथ ही दीवार पर लाल रंग करवाया, ताकि साफ जगह पर लोग कचरा न फेंके। डॉ. मान ने बताया कि यूथ पावर पहले भी बड़े चौक के पास मार्केट व लेबर चौक के पास गंदगी वाली जगह को खूबसूरती प्रदान कर चुके हैं। इस मौके पर मोहन शर्मा, बलदेव ¨सह गोसल, ¨प्रसिपल जगदेव ¨सह सोही, प्रोफेसर संतोख कौर, गुरहाकम ¨सह, अमरीक ¨सह गागा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी