शहीद ऊधम ¨सह सरकारी कॉलेज में रैली की

जासं, संगरूर: पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से शहीद भगत ¨सह व उसके साथियों का घर बचान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Mar 2017 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 08 Mar 2017 03:36 PM (IST)
शहीद ऊधम ¨सह सरकारी कॉलेज में रैली की
शहीद ऊधम ¨सह सरकारी कॉलेज में रैली की

जासं, संगरूर: पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से शहीद भगत ¨सह व उसके साथियों का घर बचाने की मांग को लेकर बुधवार को शहीद ऊधम ¨सह सरकारी कॉलेज में रैली की गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के जिला प्रधान शंकर बदरा, जस्सी लौंगोवाल ने कहा कि फिरोजपुर के तुड़ी बाजार में शहीद भगत ¨सह का एतिहासिक घर आज 80 वर्षों बाद ढूंढा है, जो खंडहर बन चुका है। उसी जगह पर भगत ¨सह ने भेस बदलने के लिए दाढ़ी-केस कटवाए थे, लेकिन आज किसी भी सरकार ने शहीदों की विरासत को बचाने का कोई भी कदम नहीं उठाया। अब सुनाम के रहने वाले राकेश कुमार की मेहनत से एतिहासिक घर का पता चला है, जिसे बचाने के लिए पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से 23 मार्च को फिरोजपुर में इक्ट्ठ किया जा रहा है। उस जगह पर भगत ¨सह के अलावा सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, शिव वर्मा, गया प्रसाद जैसे अन्य क्रांतिकारी भी रहते रहे हैं। इस मौके पर मनप्रीत ¨सह, बब्बू ¨सह, कमल जलूर, सतनाम ¨सह, बलकार, अमन कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी