अब मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे व्हीकल के प्रेशर हार्न

मालेरकोटला (संगरूर) अब व्हीकल पर ट्रैफिक नियमों के विपरीत फैंसी नंबर प्लेट लगाना, प्रैशर हार्न लगाना व साधारण सिलेंसर बदलवाकर पटाखे छोड़ने वाले सिलेंसर लगवाना आसान नहीं होगा। मालेरकोटला में ट्रैफिक पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल डीलर्स व मैकेनिक यूनियन से बैठक करके चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिक सहित अब प्रैशर हार्न बदलने वाले मैकेनिक भी नपेगें ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 05:10 PM (IST)
अब मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे व्हीकल के प्रेशर हार्न
अब मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे व्हीकल के प्रेशर हार्न

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर)

अब व्हीकल पर ट्रैफिक नियमों के विपरीत फैंसी नंबर प्लेट लगाना, प्रेशर हार्न लगाना व साधारण सिलेंसर बदलवाकर पटाखे छोड़ने वाले सिलेंसर लगवाना आसान नहीं होगा। मालेरकोटला में ट्रैफिक पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल डीलर्स व मैकेनिक यूनियन से बैठक करके चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिक सहित अब प्रेशर हार्न बदलने वाले मैकेनिक भी नपेंगे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी करणजीत ¨सह जेजी ने बताया कि मोटरसाइकिल डीलर्स व मैकेनिकों से विशेष बैठक करके हिदायत दी गई है कि अब वह किसी भी सूरत में व्हीकल के न तो नंबर प्लेट एक्ट के खिलाफ लगाएंगे व न ही साधारण हार्न व सिलेंसर बदलकर प्रेशर हार्न और पटाखे वाले सिलेंसर लगाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के इस कदम से शोर प्रदूषण पर नियंत्रण पाए जाने का अनुमान है। सेमिनार में पीसीआर इंचार्ज बल¨वदर ¨सह, हरबंस ¨सह, बल¨वदर ¨सह व अमनप्रीत शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी