सिख व्यक्ति व उसके बेटे की मारपीट, दस्तार की बेअदबी भी की

अहमदगढ़ (संगरूर) स्थानीय वार्ड नंबर-5 में रहने वाले समाज सेवी सिख दलजीत सिंह सौंद से मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 04:18 PM (IST)
सिख व्यक्ति व उसके बेटे की मारपीट, दस्तार की बेअदबी भी की
सिख व्यक्ति व उसके बेटे की मारपीट, दस्तार की बेअदबी भी की

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : स्थानीय वार्ड नंबर-5 में रहने वाले समाज सेवी सिख दलजीत सिंह सौंदा व उसके 18 वर्षीय बेटे प्रभजोत सिंह से वीरवार रात्रि घर जाते समय कुछ युवाओं ने घेर कर जहां बेहरमी से मारपीट की, वहीं उसकी दस्तार उतार कर नीचे फैंक दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले युवकों ने उनके केसों की भी बेअदबी की है। दलजीत सिंह सौंदा ने सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाते समय बताया कि कुछ दिन पहले उसके पड़ोस में रहते स्वर्णकार युवा ने उसकी गली में खड़ी कार में टक्कर मारी थी व गाली गलैच की थी, जिसके मामले में दलजीत सिंह सौंदा ने पुलिस थाना अहमदगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस शिकायत का निपटारा तो अभी होना था कि वीरवार रात्रि 9 बजे वह अपने बेटे प्रभजोत सिंह के साथ अपने मोटरसाईकिल पर अपने घर आ रहा था तो एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार दर्जन भर युवाओं ने उसे व उसके बेटे को घेर कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी व उसके बेटे प्रभजोत सिंह की दस्तार उतार दी। साथ ही उन दोनों को मार देने की धमकियां देने लगे। एक युवा ने अपनी कमर में रखा पिस्तौल दिखाकर उन्हें धमकाया। दलजीत सिंह सौंद ने बताया कि उसने व उसके बेटे ने भाग कर जान बचाई। तभी घर पहुंच कर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस थाना प्रभारी अमनदीप कौर ने बताया कि मारपीट के आरोपित विनोद कुमार, राकेश कुमार, सुनंदन वर्मा के अलावा 10-12 अज्ञात युवाओं पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर की समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि लोक इंसाफ पार्टी के शहरी अध्यक्ष कौंसलर कमलजीत सिंह ऊभी, अवतार सिंह जस्सल जिला ऊपाध्यक्ष अकाली दल, जगवंत सिंह जगी स्टेट कमेटी सदस्य, अध्यक्ष गुरमीत सिंह ऊभी ने इस घटना की सख्त शब्दों में निदा करते हुए दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी