1978 बोतल अवैध शराब सहित 6 काबू, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला संगरूर पुलिस की तरफ से विभिन्न मामलों में भारी मात्रा में अवैध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Sep 2017 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Sep 2017 07:14 PM (IST)
1978 बोतल अवैध शराब सहित 6 काबू, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार
1978 बोतल अवैध शराब सहित 6 काबू, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला संगरूर पुलिस की तरफ से विभिन्न मामलों में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में इतने लोगों पर मामला दर्ज हुआ है जबकि 4 व्यक्ति भागने में कामयाब हो गए। थाना सिटी मालेरकोटला-1 के सहायक थानेदार कश्मीर ¨सह के नेतृत्व में आदमवाल रोड़ पर नाकाबंदी दौरान पुलिस ने एक कार की तलाशी दौरान 13 डिब्बे 156 बोतल अवैध शराब बरामद कर प्रदीप कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त लोग पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागने में सफल हो गए। जिनकी तलाश जारी है। इसी तरह थाना सदर धूरी में तैनात सब इंस्पेक्टर हीरा ¨सह ने नाकाबंदी दौरान पुलिस देखकर कार से भाग रहे लोगों का पीछा किया तो कार एक खेत में जा घुसी। कार सवार भागने में सफल हो गए। जब कार की तलाशी ली तो कार में से 155 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना भवानीगढ़ के एसआई रणधीर राम ने जब टी प्वाइंट समाना रोड़ की ओर से आ रहे ट्रेक्टर-ट्राली को रोककर चैक किया तो करीब 1200 बोतल अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक बल¨वदर ¨सह गांव बागल थाना चीका हरियाणा व विक्की धूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना सिटी सुनाम के हवलदार हरदीप ¨सह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान टी प्वाइंट लख्मीरवाला की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 11 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने न¨रदर कुमार व बल¨वदर ¨सह निवासी धानक बस्ती सुनाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना छाजली के हवलदार कृष्ण कुमार ने गश्त दौरान लहरा खोखर कलां साईड से आ रही एक म¨हद्रा कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 300 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने राजवीर ¨सह निवासी गांव लेहल कलां थाना मूनक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना धर्मगढ़ के हवलदार गुरमीत ¨सह ने गांव गागा की तरफ जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उस व्यक्ति के पास मौजूद थैले में 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने सतगुर ¨सह उर्फ राजू गांव खाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना लहरा के हवलदार केवल ¨सह जब पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड कोटड़ा लहल खड़े थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक कार में से 144 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नशीली गोलियों सहित एक काबू

थाना लहरा में तैनात थानेदार हरसिमरनजीत ¨सह ने पुलिस पार्टी सहित जैल पोस्ट चोटियां में नाकाबंदी दौरान सुभाष कुमार निवासी सैणी मोहल्ला थाना जाखल को मोटरसाइकिल सहित रोककर तलाशी ली तो उसमें से 1660 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी