लोगों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

जागरण संवाददाता, संगरूर : साइंटिफिक अवेयरनेस फोर्म ने हाई स्कूल लोहाखेड़ा में जागरूकता स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 04:17 PM (IST)
लोगों को बताए नशे के दुष्प्रभाव
लोगों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

जागरण संवाददाता, संगरूर : साइंटिफिक अवेयरनेस फोर्म ने हाई स्कूल लोहाखेड़ा में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार को संबोधित करते डॉ. अमरजीत ¨सह मान ने कहा कि नशों पर तीन तरफ से हमला करना होगा। पहला पंजाब में नशों के खिलाफ लोक लहर खड़ी करना, दूसरा रेडक्रॉस सोसायटी ब्लॉक स्तर पर नशा मुक्ति केंद्र खोले, तीसरा नशा बेचने वालों की जायदाद जब्त की जाए। लेखक मोहन शर्मा ने कहा कि छात्रों को संभालने की बहुत जरूरत है क्योंकि इसी उम्र में वह नशा करने लगते हैं। इस मौके पर बलदेव ¨सह, प्रहलाद ¨सह, नायब ¨सह, गुरसेवक ¨सह, हरबंस ¨सह, हरदीप, बलजीत, लकेश, गगनदीप, परमवीर, रूबीना रानी, गुरप्रीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी