पंगत में बैठकर ही छकना होगा लंगर: भाई लोंगोवाल

जेएनएन भवानीगढ़ (संगरूर) सब डिवीजन भवानीगढ में हालही में कानूनगो गोपाल कृष्ण मड़कण की स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:06 AM (IST)
पंगत में बैठकर ही छकना होगा लंगर: भाई लोंगोवाल
पंगत में बैठकर ही छकना होगा लंगर: भाई लोंगोवाल

जेएनएन, भवानीगढ़ (संगरूर)

सब डिवीजन भवानीगढ में हालही में कानूनगो गोपाल कृष्ण मड़कण की सड़क हादसे में हुई मौत पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिद सिंह लोंगोवाल परिवार से दुख व्यक्त करने के लिए पहुंचे। भाई गोबिद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का अचानक परिवार से बिछड़ जाना परिवार के लिए न सहने वाला बड़ा घाटा होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गुरु घरों में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को कमरों में लंगर नही मिलेगा। हरेक व्यक्ति को गुरु घर की परंपरा के मुताबिक गुरु घर के लंगर हाल में पंगत में बैठकर ही लंगर छकना पड़ेगा। शारीरिक दूरी का गंभीरता से पालन किया जाएगा। यह आदेश गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब अमृतसर के अलावा सभी गुरु घरों में माननीय होगा। मौके पर एडवोकेट सोनू मड़कण, दर्शन शाही, मुनीष मड़कण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी