रमसा के कर्मचारी 24 को करेंगे रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर : चार माह से वेतन न मिलने व अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने का ए

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 05:29 PM (IST)
रमसा के कर्मचारी 24 को करेंगे रोष प्रदर्शन
रमसा के कर्मचारी 24 को करेंगे रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

चार माह से वेतन न मिलने व अनुबंध कर्मियों को रेगुलर करने का एक्ट बनने के बावजूद कर्मियों को आर्डर जारी न करने के विरोध में सर्व शिक्षा अभियान के ऑफिस कर्मचारी 24 जनवरी को लहरागागा व लंबी में कैरी बैग वितरित करेंगे। जानकारी देते हुए सर्व शिक्षा अभियान-रमसा दफ्तरी कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रांतीय प्रधान इमरान भट्टी व प्रांतीय प्रेस सचिव रा¨जदर ¨सह ने कहा कि राज्य की अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से पंजाब के विकास का प्रचार किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल विपरीत है। सर्व शिक्षा अभियान के मुलाजिमों को न तो वेतन दिया जा रहा है व न ही रेगुलर के आर्डर जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्ट जारी होने के बावजूद अफसरों की तरफ से मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। संगठन के प्रांतीय उपप्रधान आशीष जुलाहा व प्रांतीय महासचिव दल¨जदर ¨सह ने कहा कि राज्य के समूह मुलाजिम 24 जनवरी को किए जाने वाले संघर्ष में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।

chat bot
आपका साथी