गन्ने की अदायगी के लिए मरणव्रत जारी

संगरूर गन्ने की फसल की अदायगी न होने से खफा गन्ना उत्पादक संघर्ष कमेटी का धरना मंगलवार को जहां 13वें दिन भी जारी रहा वहीं भारतीय किसान यूनियन एकता (लक्खोवाल) के प्रांतीय उपप्रधान महेंद्र सिंह का मरणव्रत दूसरे दिन में प्रवेश कर गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:40 PM (IST)
गन्ने की अदायगी के लिए मरणव्रत जारी
गन्ने की अदायगी के लिए मरणव्रत जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर : गन्ने की फसल की अदायगी न होने से खफा गन्ना उत्पादक संघर्ष कमेटी का धरना मंगलवार को जहां 13वें दिन भी जारी रहा, वहीं भारतीय किसान यूनियन एकता (लक्खोवाल) के प्रांतीय उपप्रधान महेंद्र सिंह का मरणव्रत दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू लक्खोवाल के उपप्रधान महेंद्र सिंह, जिला प्रधान अवतार सिंह बादशाहपुर, निरंजन सिंह ने कहा कि शुगर मिल ने गन्ना उत्पादकों का गन्ना तो खरीद लिया है, जबकि 50 करोड़ से अधिक राशि शुगर मिल की तरफ बकाया है, जिसे जारी नहीं किया जा रहा है। दस करोड़ रुपये पंजाब सरकार की तरफ से जारी करने हैं, लेकिन सरकार भी अपने हिस्से की राशि अदा करने की बजाए किसानों को सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर कर रही है। इलाके में 15 सौ से अधिक गन्ना काश्तकार कड़ी मेहनत करके फसल पैदा करते हैं, लेकिन अब उन्हें अपने खून-पसीने की कमाई की खातिर भी सड़कों पर भटकना पड़ रहा है। सरकार, जिला प्रशासन, राजनेताओं सहित शुगर मिल प्रबंधक किसानों को अदायगी करने की बजाए, उनके संघर्ष को मुकदर्शक बनकर देख रहे हैं। लेकिन किसान अपने गन्ने की अदायगी होने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे। हलका विधायक ने डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की अदायगी प्रतिदिन करवाने के लिए भरोसा दिलाया था, लेकिन बाद में मिल प्रबंधक अपने वादे से मुकर गए। उन्होंने एलान किया कि जब तक अदायगी नहीं होगी, तब तक मरणव्रत जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी