आत्महत्या करने वाले 49 किसानों के आश्रितों को 1.39 करोड़ जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला संगरूर में वित्तीय बोझ के कारण आत्महत्या करने वाले किसानो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 05:37 PM (IST)
आत्महत्या करने वाले 49 किसानों के आश्रितों को 1.39 करोड़ जारी
आत्महत्या करने वाले 49 किसानों के आश्रितों को 1.39 करोड़ जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला संगरूर में वित्तीय बोझ के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब सरकार ने इन किसानों के आश्रितों को सहायता राशि जारी की गई है। इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिला संगरूर से संबंधित ऐसे 101 परिवारों को सरकार ने 2.84 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाने की मंजूरी दी गई है, जिनमें 21 परिवारों के लिए सहायता राशि के तौर पर 55 लाख रुपये की राशि के बिल पास होने के उपरांत 49 अन्य परिवारों को 1.39 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सब डिवीजन लहरा के लिए 22 लाख रुपये, सुनाम के लिए 36 लाख रुपये, दिड़बा के लिए 2 लाख रुपये, संगरूर के लिए 20 लाख रुपये, मूनक के लिए 24 लाख रुपये, भवानीगढ़ के लिए 9 लाख रुपये व धूरी के लिए 26 लाख रुपये की सहायता राशि जारी की गई है। विगत वर्ष ओलावृष्टि के कारण संगरूर व भवानीगढ़ के जिन किसानों की हाड़ी की फसलों का नुकसान हो गया था, उस संबंधी गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर संगरूर के 226 किसानों व भवानीगढ़ के 1396 किसानों को पंजाब सरकार द्वारा 2 करोड़ 27 लाख रुपये की सहायता राशि के चैक मुहैया करवाने के लिए संबंधित एसडीएम को राशि जारी की गई है। संगरूर के किसानों को 40 लाख 26 हजार 848 रुपये व भवानीगढ़ के प्रभावित किसानों को 1 करोड़ 87 लाख 36 हजार 400 रुपये के चैक प्रदान किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी