कूड़े के डंप का मामला दोबारा गर्माया

जागरण संवाददाता, संगरूर : नगर कौंसिल की बैठक में बहुचर्चित कूड़े के डंप का मामला फिर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 04:59 PM (IST)
कूड़े के डंप का मामला दोबारा गर्माया
कूड़े के डंप का मामला दोबारा गर्माया

जागरण संवाददाता, संगरूर :

नगर कौंसिल की बैठक में बहुचर्चित कूड़े के डंप का मामला फिर सुर्खियों में रहा। बेशक नगर कौंसिल ने ठेके पर ली डंप की जमीन की बनती किश्त की अदायगी कर दी है, किंतु हाउस की मासिक बैठक में यह मुद्दा जोर शोर से चर्चा में रहा।

गौर हो कि पिछले माह दौरान नगर कौंसिल प्रधान रिपुदमन ¨सह ढिल्लो के ध्यान में यह आया था कि नगर कौंसिल की तरफ से ठेके पर ली जमीन में जहां बड़े स्तर पर रेत की माई¨नग हो रही है, वहीं नगर कौंसिल की उपरोक्त जमीन में जमीन मालिक खेतीबाड़ी भी कर रहा है। मामला सामने आने पर प्रधान रिपु ढिल्लों ने अगली किश्तों की जमीन मालिक को अदायगी करने से रोक दिया था, किंतु जब जमीन मालिक ने कूड़ा डलवाने से नगर कौंसिल को रोका तो शहर के हालात संवेदनशील होने पर उच्च अधिकारियों ने जमीन मालिक को पूरी अदायगी करने के आदेश दे दिए थे। डीसी संगरूर ने नगर कौंसिल को यह भी कहा था कि इतने समय तक माइ¨नग व जो खेतीबाड़ी होती रही है, उसके लिए जिम्मेवार कौन है। हाउस की तरफ से तीन सदस्यीय कमेटी जिसमें पूर्व प्रधान महेश कुमार मेशी, डॉ. सरजीवन ¨जदल व विजय लंकेश को डेढ़ माह में पूरी पड़ताल करने के आदेश दिए हैं। रिपू ढिल्लों ने कहा कि कमेटी यह भी पड़ताल करेगी कि माइ¨नग व हो रही खेतीबाड़ी के लिए कौन से अधिकारी जिम्मेवार हैं। बैठक दौरान उपरोक्त मामले के अलावा शहर की सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। यह स्पष्ट किया गया कि कौंसिल शहर की सफाई व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे व इसलिए कार्य साधक अफसर, नगर कौंसिल के समूह कर्मचारी पूरा सहयोग देंगे। पार्षद अमरजीत ¨सह टीटू व अन्य पार्षदों ने भी शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर ¨चता प्रकट करते हुए हालात सुधारने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी