कुक वर्कर्स ने रैली निकाल मांगा पूरे साल का वेतन

ेमोक्रेटिक मिड-डे-मील कुक फ्रंट के आह्वान पर कुक वर्कर्स ने मांगों को लेकर शनिवार को स्थानीय जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 05:20 PM (IST)
कुक वर्कर्स ने रैली निकाल मांगा पूरे साल का वेतन
कुक वर्कर्स ने रैली निकाल मांगा पूरे साल का वेतन

जागरण संवाददाता, संगरूर : डेमोक्रेटिक मिड-डे-मील कुक फ्रंट के आह्वान पर कुक वर्कर्स ने मांगों को लेकर शनिवार को स्थानीय जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में धरना लगाया। इससे पहले हिम्मत ¨सह धर्मशाला में इकट्ठे होने के बाद राज्य प्रधान हर¨जदर कौर लोपे की अगुआई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुक वर्कर डीसी दफ्तर पहुंची। यहां एसडीएम अविकेश गुप्ता को मांगों संबंधी ज्ञापन लिया।

प्रधान हर¨जदर कौर लोपे, सचिव मनदीप कौर, सहायक सचिव परमजीत कौर, सीनियर उप प्रधान सुख¨वदर कौर, शहनाज मूनक, बल¨वदर कौर, मुकेश अमरगढ़, रानी कंगणवाल, सुख¨वदर कौर, बलजीत कौर, बूटा ¨सह ने कहा कि महंगाई के दौर में 43 हजार के करीब मिड-डे मील कुक वर्करों को 1700 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से केवल 10 माह वेतन दिया जा रहा है। इसमें कोई महंगाई भत्ता, कोई बीमा, कम से कम वेतन कानून लागू नहीं है। पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में मिड-डे-मील कुक वर्करों को अधिक वेतन मिलता है, ¨कतु पंजाब में कुक वर्करों से बेइंसाफी की जा रही है। मार्च 2018 माह में कार्य करने के बावजूद इस माह का वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने कुक वर्करों को कम से कम वेतन के दायरे में लाने, मार्च 2018 माह का वेतन मिड-डे-मील कुक वर्करों को देने, 2 माह का वेतन काटना बंद करने, कुक वर्करों का कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा करने आदि मांगें पेश की। इस मौके पर करनैल ¨सह, त्रिलोचन ¨सह, किरणजीत कौर, नसीब कौर, सरबजीत कौर, अनीसा, कुलदीप कौर, बल¨वदर कौर, गुरमीत कौर, बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी