बैकों ने कृषि क्षेत्र को दिए 1610 करोड़ का कर्ज

संगरूर स्थानीय जिला प्रबंधकीय परिसर के बैठक हाल में स्टेट बैंक आफ इंडिया लीड बैंक द्वारा जिले की 175वीं जिला सलाहकार कमेटी की बैठक एडीसी राजदीप ¨सह बराड़ की प्रधानगी में हुई। बैठक में वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:21 PM (IST)
बैकों ने कृषि क्षेत्र को दिए 1610 करोड़ का कर्ज
बैकों ने कृषि क्षेत्र को दिए 1610 करोड़ का कर्ज

जागरण संवाददाता, संगरूर :

स्थानीय जिला प्रबंधकीय परिसर के बैठक हाल में स्टेट बैंक आफ इंडिया लीड बैंक द्वारा जिले की 175वीं जिला सलाहकार कमेटी की बैठक एडीसी राजदीप ¨सह बराड़ की प्रधानगी में हुई। बैठक में वर्ष 2018-19 की कर्जा योजना अधीन कर्जों के वितरण व सरकार की विभिन्न स्कीमों संबंधी विचार चर्चा की गई। एडीसी राजदीप बराड़ ने कहा कि बैंकों द्वारा मंजूर हुए कर्जा केसों को समय पर निपटाया जाए ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं को बिना किसी देरी लाभ ले सके। बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैंकों में सुरक्षा के प्रबंध को पहल देने के आदेश दिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो।

लीड बैंक के चीफ मैनेजर सरवण कुमार ने बताया कि वर्ष 2018-19 तक तरजीही क्षेत्र में 2081 करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया गया। जिसमें सबसे अधिक खेतीबाड़ी क्षेत्र में 1610 करोड़ रुपये के कर्जे मुहैया करवाए। रिजर्व बैंक द्वारा दिए तरजीही क्षेत्र के कर्जा लक्ष्यों को पूरा कर लिया गया है। इस मौके एलडीओ रिजर्व बैंक आफ इंडिया संजीव केन, डीडीएम नाबार्ड मानवप्रीत ¨सह, डीएसपी रोशन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी