गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल ने तैराकी में फहराया परचम

संगरूर अमृतसर में हुए प्राथमिक स्कूल राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कूल ¨प्रसिपल हरदीप कौर ने बताया कि चौथी कक्षा के छात्र गुरमनप्रीत ¨सह दियोल ने 200 मीटर मेडले एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीसरा, 4 गुणा 50 मीटर फ्री-रिले, 4 गुणा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 05:09 PM (IST)
गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल ने तैराकी में फहराया परचम
गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल ने तैराकी में फहराया परचम

जागरण संवाददाता, संगरूर : अमृतसर में हुए प्राथमिक स्कूल राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में गोल्डन अर्थ ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कूल ¨प्रसिपल हरदीप कौर ने बताया कि चौथी कक्षा के छात्र गुरमनप्रीत ¨सह दियोल ने 200 मीटर मेडले एवं 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीसरा, 4 गुणा 50 मीटर फ्री-रिले, 4 गुणा 50 मीटर मेडले-रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा के छात्र अनमोलप्रीत ¨सह ने 100 मीटर फ्री-स्टाइल में तीसरा, 4 गुणा 50 मीटर फ्री-रिले एवं 4 गुणा 50 मीटर मेडले-रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा की छात्रा बलप्रीत कौर ने 50 मीटर बैक-स्ट्रोक में तीसरा स्थान, 4 गुणा 50 मीटर फ्री-रिले, 4 गुणा 50 मीटर मेडले-रिले में दूसरा स्थान, चौथी कक्षा की छात्रा जपमन कौर ने 50 मीटर ब्रेस्ट-स्ट्रोक में तीसरा स्थान, 4 गुणा 50 मीटर फ्री-रिले एवं 4 गुणा 50 मीटर मेडले-रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा की छात्रा गुरनायत कौर ने 4 गुणा 50 मीटर फ्री-रिले एवं 4 गुणा 50 मीटर मेडले-रिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर अपने स्कूल एवं माता पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के डायरेक्टर ते¨जदर ¨सह वालिया ने छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी