मालगाड़ी के दो डिब्बे पटड़ी से उतरे, रेलपरिवहन प्रभावित

संगरूर गांव छाजली में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटड़ी से उतर गए। जिस कारण हिसार से लुधियाना जाने वाली करीब चार ट्रेनें कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई। लेकिन रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने जल्द ही डिब्बों को पटरी पर चढ़ाकर रेल परिवहन दुरुस्त किया। जानकारी मुताबिक एक मालगाड़ी रेलवे लाइन पर पत्थर डालने के काम में लगी हुई थी कि अचानक गाड़ी के दो डिब्बा पटडी से नीचे उतर गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:13 PM (IST)
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटड़ी से उतरे, रेलपरिवहन प्रभावित
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटड़ी से उतरे, रेलपरिवहन प्रभावित

जागरण संवाददाता, संगरूर :

गांव छाजली में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। जिस कारण हिसार से लुधियाना जाने वाली करीब चार ट्रेनें कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों ने जल्द ही डिब्बों को पटरी पर चढ़ाकर रेल परिवहन दुरुस्त किया। जानकारी मुताबिक एक मालगाड़ी रेलवे लाइन पर पत्थर डालने के काम में लगी हुई थी कि अचानक गाड़ी के दो डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। इस कारण हिसार से लुधियाना वाला सारा रूट बंद हो गया। रेलवे के सीनियर एक्सईएन धूरी मुकेश कुमार व एसएसए कमलजीत ¨सह व छाजली रेलवे चौकी के इंचार्ज माहम ¨सह ने बताया कि हिसार से लुधियाना जाने वाली गाड़ी संख्या 54633 व लुधियाना से हिसार जाने वाली गाड़ी संख्या 54604 को कुछ समय के लिए रद कर दिया गया। पटड़ी से उतरे ट्रेन के डिब्बे को चढ़ाने के लिए चार क्रेन व रेलवे के कर्मचारी लगे हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं उसके उपर ओवरब्रिज है, जिस कारण क्रेन को वहां चलाने में दिक्कत हो रही है। रेलवे लाइन के ठीक होने के बाद उसे जांचने के बाद ही इस रूट पर रेल गाड़ियों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी