मल्टीस्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप आज

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्थानीय गुरुद्वारा हरगो¨बदपुरा में रविवार को स्व. संजय गाबा मेमोरिय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 04:31 PM (IST)
मल्टीस्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप आज
मल्टीस्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप आज

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्थानीय गुरुद्वारा हरगो¨बदपुरा में रविवार को स्व. संजय गाबा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से पूर्व पार्षद संजय गाबा की याद में सुपर मल्टीस्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश गाबा व प्रधान संजीव चौटानी ने बताया कि उक्त कैंप में एमडी मेडिसन डॉ. जगमोहन ¨सह, आई स्पेशलिस्ट डॉ. वैभव मित्तल, एमडी. छाती व टीवी रोगों के माहिर डॉ. कृपाल ¨सह, चमड़ी रोगों के माहिर डॉ. अंजू ¨सगला, गुरु नानक डेंटल कॉलेज सुनाम से दांतों के माहिरों की टीम कैंप में मरीजों की जांच करेगी। इसके अलावा कैंप में यूरीन, शुगर व ब्लड शुगर के टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे। कैंप का उद्घाटन विधायक विजयइंद्र ¨सगला करेंगे।

chat bot
आपका साथी