सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन को मिले किराये में छूट

सीनियर सिटीजन भलाई संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर से की अपील क्रासर सरकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 03:01 AM (IST)
सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन को मिले किराये में छूट
सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन को मिले किराये में छूट

सीनियर सिटीजन भलाई संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर से की अपील

क्रासर

सरकारी कार्यालय में सम्मान देने के विभाग के फैसले को सराहा

कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के कार्य को मिलेगी प्राथमिकता

जागरण संवाददाता, संगरूर : सीनियर सिटीजन भलाई संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने संस्था के प्रधान एडवोकेट जगदीश कोहली की अगुआई में डिप्टी कमिश्नर अमरप्रताप ¨सह विर्क से मुलाकात की। वफद में कोहली के साथ सीनियर उपप्रधान व¨रदर गुप्ता, आइएस बांसल, महासचिव केएस बागी, वित्तीय सचिव सुरेश गुप्ता, मीडिया सचिव राज कुमार अरोड़ा भी शामिल हुए। वफद ने पंजाब केबिनेट के फैसले की सरकारी विभागों में हर सीनियर नागरिक को बनता मान-सम्मान दिया जाए पर प्रशासन का धन्यवाद किया। डिप्टी कमिश्नर ने हिदायतें जारी की हैं कि सरकारी दफ्तरों में आने वाले सीनियर नागरिकों के काम पहल दी जाए। बुजुर्ग नागरिकों के कार्य को प्राथमिकता से करते हुए उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए। जिले के समूह कर्मचारियों व अधिकारियों को हिदायत की गई कि जो दफ्तरों में पब्लिक डी¨लग है, वह अधिकारी अपने दफ्तरों में सीनियर नागरिकों के लिए अलग काउंटर बनाने व उनकी तरफ से दी शिकायतों का पहल के आधार पर निपटारा किया जाए। डीसी ने वफद को विश्वास दिलाया कि सीनियर सिटीजन के मामले पहल के आधार पर हल किए जाएंगे। राज कुमार अरोड़ा ने पंजाब सरकार से हरियाणा सरकार की तर्ज पर पंजाब में भी सीनियर सिटीजन को सरकारी बसों में सफर करने पर आधा किराया माफ करने व अन्य बनती सुविधाएं देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी