सियासी विज्ञापन मामले में तीन और एनडीपीएक्ट के तहत 18 केस दर्ज

जागरण संवाददाता, संगरूर सरकारी इमारत और जनतक स्थानों पर सियासी विज्ञापन के मामले में अब तक ती

By Edited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 05:41 PM (IST)
सियासी विज्ञापन मामले में तीन और एनडीपीएक्ट के तहत 18 केस दर्ज
सियासी विज्ञापन मामले में तीन और एनडीपीएक्ट के तहत 18 केस दर्ज

जागरण संवाददाता, संगरूर

सरकारी इमारत और जनतक स्थानों पर सियासी विज्ञापन के मामले में अब तक तीन और एनडीपीएस एक्ट के तहत 18 केस दर्ज किए गए हैं।

विधानसभा हलका 108-संगरूर के रिटर्निंग अफसर कम एसडीएम सोनम चौधरी व डीएसपी आर संदीप ¨सह वडेरा ने यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। रिटर्निंग अफसर सोनम चौधरी ने बताया कि संगरूर-108 में 5 उड़न दस्ते, 9 स्टेटिक सर्वेलेंस टीमें व 5 वीडियो सर्विलेंस टीमें समूची चुनाव प्रक्रिया की हर गतिविधि पर पूरी नजर रख रही हैं। संगरूर हलके में जीपीएस सिस्टम से लैस एक गाड़ी हर बाजार, चौराहे, गांव स्तर पर चुनाव गतिविधियों को देखने व रिकार्ड करने के लिए दौरा कर रही हैं। उम्मीदवारों के खर्चे की पड़ताल के लिए विभिन्न टीमें नियुक्त की गई हैं। हलके में 129 पो¨लग स्टेशनों में 200 पो¨लग बूथ स्थापित किए गए हैं। सरकारी इमारतों व जनतक स्थानों पर सियासी विज्ञापन के मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं। चुनाव कमीशन के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए विधानसभा हलका 108-संगरूर के 40 पो¨लग बूथों पर वेबकॉ¨स्टग का प्रबंध किया जाएगा।

डीएसपी (आर) संदीप ¨सह वडेरा ने बताया कि हलका संगरूर-108 में 3687 असलहा लाइसेंस धारक हैं, जिसमें से 3563 लाइसेंसी असलहा जमा करवा चुके हैं व शेष रहते असलहा धारकों को जल्द से जल्द अपना असलहा जमा करवाने की अपील की गई। असलहा जमा न करवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ केस दायर किए जाएं। वो¨टग वाले दिन 11 पेट्रो¨लग टीमें भी नियुक्त की जाएंगी, जो वायरलैस व हथियारों से लैस होंगी।

chat bot
आपका साथी