सुनाम के गांव बड़रुखां की सड़कें होंगी चकाचक : हरमन बाजवा

नजदीकी गांव बड़रुखां निवासियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए गांव में मंगल दास समाधि के पास नई सड़क का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:32 PM (IST)
सुनाम के गांव बड़रुखां की सड़कें होंगी चकाचक : हरमन बाजवा
सुनाम के गांव बड़रुखां की सड़कें होंगी चकाचक : हरमन बाजवा

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : नजदीकी गांव बड़रुखां निवासियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए गांव में मंगल दास समाधि के पास नई सड़क का उद्घाटन किया। हलका इंचार्ज दामन बाजवा के पति कांग्रेसी सीनियर नेता हरमनदेव बाजवा ने उद्घाटन किया।

हरमन ने कहौ कि पंजाब सरकार व लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला के यत्नों सदका गांव बड़रूखां में लगभग 55 लाख रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया। गांव निवासियों की लंबे समय से मांग थी कि गांव की टूटी हुई सड़कों का निर्माण करवाया जाए, क्योंकि राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यह सड़कें 3किलोमीटर गांव के अंदर-अंदर बनाईं जा रही हैं। गांव निवासियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यह मांग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला के समक्ष रखी। उन्होंने इस मांग को स्वीकृत किया व गांव को नई दिशा प्रदान करने में भरपूर सहयोग दिया।

इस मौके पर एसडीओ अजय गर्ग पीडब्ल्यूडी, सरपंच कुलजीत सिंह, पूर्व सरपंच रणदीप सिंह मिंटू, रजिदर सत्तू पंच सतपाल, काला, जगतार, वरिदर जेई, पुष्पिदर सिंह, मंगल ठेकेदार, प्रदीप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी