विधायक गोल्डी ने वार्डों में शुरू करवाया सड़क निर्माण का कार्य

बेनड़ा (संगरूर) स्थानीय दशमेश नगर वार्ड नंबर-11 व 12 के गुरुद्वारा साहिब को जाती सड़क का निर्माण शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 09:05 PM (IST)
विधायक गोल्डी ने वार्डों में शुरू करवाया सड़क निर्माण का कार्य
विधायक गोल्डी ने वार्डों में शुरू करवाया सड़क निर्माण का कार्य

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) : दशमेश नगर वार्ड नंबर-11 व 12 के गुरुद्वारा साहिब की ओर जाते कच्चे रास्ते को विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने पक्का करने के काम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की कोई भी गली कच्ची नहीं रहेगी व एक एक करके सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय किए बड़े वादों को पूरा किया जा चुका है व रहते वादों को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शहरों के विकास के लिए करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं। इस मौके कुनाल गर्ग, पार्षद दर्शन कुमार, बलवंत सिंह, पूर्व प्रधान रामनाथ सारस, कोमलदीप बदेशा, मनीश गर्ग, गुरवंत सिंह, गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी