डीजल व पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर हो: दोहला

भाकियू राजेवाल की अगुआई में किसान धूरी व ब्लॉक शेरपुर से ट्रैक्टरों पर किसान अनाज मंडी में एकत्रित हुए। डीजल व पेट्रोल की कीमतों पर वैट कम करके पड़ोसी राज्यों के बराबर करवाने के लिए प्रधानमंत्री व पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दीपक रूहैला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में किसानों ने खेतीबाड़ी के लिए टैक्स रहित डीजल देने, गन्ने का बकाया देने, शूगर मिलें चलने से 14 दिन बाद पेमेंट आना यकीनी बनाने, किसानों का समूचा कर्जा माफ करने, बेसहारा पशुओं का प्रबंध करने, केंद्रीय बजट में खेती के लिए 65 प्रतिशत हिस्सा रखने, विधायकों के बढ़ाए भत्ते वापस लेने की मांग की। यूनियन के प्रधान जगजीत ¨सह राय, कुलदीप ¨सह, भूरा ¨सह, निरंजन ¨सह, प्रीतम ¨सह, जीत ¨सह, जरनैल ¨सह, गुरबचन ¨सह, गुरजीत ¨सह, किरपाल ¨सह ने कहा कि यदि सरकार ने उपरोक्त समस्याओं का जल्द निपटारा न किया तो किसान तेल डिपूओं की नाकाबंदी करने के लिए व बाहर से सप्लाई रोकने के लिए मजबूर होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 08:07 PM (IST)
डीजल व पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर हो: दोहला
डीजल व पेट्रोल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर हो: दोहला

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) : भाकियू राजेवाल की अगुआई में किसान धूरी व ब्लॉक शेरपुर से ट्रैक्टरों पर किसान अनाज मंडी में एकत्रित हुए। डीजल व पेट्रोल की कीमतों पर वैट कम करके पड़ोसी राज्यों के बराबर करवाने के लिए प्रधानमंत्री व पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम दीपक रूहैला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में किसानों ने खेतीबाड़ी के लिए टैक्स रहित डीजल देने, गन्ने का बकाया देने, शूगर मिलें चलने से 14 दिन बाद पेमेंट आना यकीनी बनाने, किसानों का समूचा कर्जा माफ करने, बेसहारा पशुओं का प्रबंध करने, केंद्रीय बजट में खेती के लिए 65 प्रतिशत हिस्सा रखने, विधायकों के बढ़ाए भत्ते वापस लेने की मांग की। यूनियन के प्रधान जगजीत ¨सह राय, कुलदीप ¨सह, भूरा ¨सह, निरंजन ¨सह, प्रीतम ¨सह, जीत ¨सह, जरनैल ¨सह, गुरबचन ¨सह, गुरजीत ¨सह, किरपाल ¨सह ने कहा कि यदि सरकार ने उपरोक्त समस्याओं का जल्द निपटारा न किया तो किसान तेल डिपूओं की नाकाबंदी करने के लिए व बाहर से सप्लाई रोकने के लिए मजबूर होंगे। मौके पर गुरमुख ¨सह, मलकीत ¨सह, जसदेव ¨सह, सुरजीत ¨सह, म¨हदर ¨सह, हरबंस ¨सह, राज ¨सह, जगतेज ¨सह, ईशर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी