राम मंदिर बनने की खुशी में लडू बांटे

संवाद सूत्र संगरूर सुनामी गेट में राम लीला ग्राउंड में श्री राम लीला वेलफेयर कमेटी शेखुपुर में मिठाई बांटी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:30 PM (IST)
राम मंदिर बनने की खुशी में लडू बांटे
राम मंदिर बनने की खुशी में लडू बांटे

संवाद सूत्र, संगरूर : सुनामी गेट में राम लीला ग्राउंड में श्री राम लीला वेलफेयर कमेटी शेखुपुरा द्वारा श्री राम चंद्र जी के मंदिर के शिलान्याश की खुशी में कमेटी के सरपरस्त राज कुमार अरोड़ा, चेयरमैन प्रकाश चंद काला, प्रधान नरेश गाबा, उप प्रधान जोती गाबा, सचिव संजीव चुटानी, कोषाध्यक्ष कुलदीप व समूह सदस्यों द्वारा लड्डू बांट,जयकारे लगा व पुष्पवर्ष कर खुशी मनाई गई। सभी सदस्यों ने देश वासियों को इस पावन घड़ी की वधाई दी।

इस मौके पर बदरी ¨जदल, केबी ¨जदल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उधर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की खुशी में स्थानीय राम लीला कमेटी पटियाला गेट संगरूर में लड्डू बांटे गए। इस मौके दौलत राम खतरी, ज¨तदर कालड़ा, गौरव गाबा, देवकी नंदन, गगन दीप, गुरप्रीत ¨सह, रा¨जदर कुमार, कमल नागपाल, कपिल शर्मा, प्रवीन कुमार, निर्मल अरोड़ा आदि ने कहा कि आज पांच सौ वर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। श्रीराम मंदिर बनने को लेकर व्यापारियों ने बांटे लड्डू : सुनाम ऊधम ¨सह वाला में अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी का कई सौ वर्षों बाद मंदिर बनने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और इसी उपलक्ष्य में शहर की पुरानी अनाज मंडी में व्यापारी नेताओं की तरफ से लड्डू बांटे गए। इस मौके संदीप जैन, दीवान चंद गोयल, सतीश कुमार गर्ग, योगेश कुमार, भगवान दास, रमेश कुमार गोयल, सजल जैन, तारा चंद गोयल, संजीव कुमार कांसल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी