रोड रेस में संगरूर का दिवजोत बना विजेता

संगरूर स्थानीय वार हीरोज स्टेडियम में पंजाब सरकार खेल विभाग द्वारा डीसी घनश्याम थोरी की अगुआई में चल रही पंजाब राज खेल गेम एथलेटिक्स अंडर-14 व गेम रोलर स्के¨टग लड़के-लड़कियां धूमधाम से संपन्न हो गई। रोलर हाकी लड़के रोड़ रेस क्वार्ड में मनाल ¨जदल पटियाला ने पहला, अरमान ¨सह लुधियाना ने दूसरा व निखिल नागपाल अमृतसर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 05:32 PM (IST)
रोड रेस में संगरूर का दिवजोत बना विजेता
रोड रेस में संगरूर का दिवजोत बना विजेता

जागरण संवाददाता, संगरूर : स्थानीय वार हीरोज स्टेडियम में पंजाब सरकार खेल विभाग द्वारा चल रही पंजाब राज खेल गेम एथलेटिक्स अंडर-14 व गेम रोलर स्के¨टग लड़के-लड़कियां धूमधाम से संपन्न हो गई। रोलर हाकी (लड़के) रोड़ रेस क्वार्ड में मनाल ¨जदल पटियाला ने पहला, अरमान ¨सह लुधियाना ने दूसरा व निखिल नागपाल अमृतसर ने तीसरा स्थान हासिल किया। रोलर हॉकी लड़कियां रोड़ रेस क्वार्ड में दिवजोत सेखों संगरूर ने पहला, हर्षप्रीत कौर संगरूर ने दूसरा व बाणी अमृतसर ने तीसरा स्थान, रोड़ रेस इन लाइन लड़कियों में जपलीन कौर लुधियाना ने पहला, मनसीरत कौर संगरूर ने दूसरा, हरगुण हुंदल जालंधर ने तीसरा, रोलर हाकी लड़कों में संगरूर की टीम ने मुक्तसर साहिब को 5-2 के अंतर से हराया व फिरोजपुर जिला तीसरे स्थान पर रहा।

एथलेटिक्स लड़कियों के 400 मीटर रिले रेस में नवप्रीत कौर तरनतारन ने पहला, हरप्रीत कौर होशियारपुर ने दूसरा व गुरप्रीत कौर मोगा ने तीसरा स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पूर्व राष्ट्रीय एथलीट बलदेव ¨सह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को विभाग द्वारा 200 रुपये प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन की दर से खुराक मुहैया करवाई गई। इस मौके डीएसओ योगराज, नवदीप ¨सह, सविता कुमारी, रणबीर ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, न¨रदर कुमार, मोहम्मद सलीम, राजबीर ¨सह, याद¨वदर ¨सह, हरप्रीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी