फीस को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष किया रोष प्रदर्शन

जेएनएन अहमदगढ़ संगरूर छपार रोड पर स्थित स्कूल के प्रबंधकों द्वारा परिजनों से पूरी फीस लेने का किया विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:08 PM (IST)
फीस को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष किया रोष प्रदर्शन
फीस को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष किया रोष प्रदर्शन

जेएनएन, अहमदगढ़, संगरूर :

छपार रोड पर स्थित स्कूल के प्रबंधकों द्वारा परिजनों से पूरी फीस मांगने पर स्कूल के गेट के सामने रोष प्रदर्शन किया गया। प्रधान दर्शन सिंह, निर्मल सिंह धालीवाल बड़दी, सुखविदर सिंह, हरविदर सिंह फौजी कंगनवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण, बच्चों को स्कूल की छुट्टियों के कारण ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था। लेकिन अब स्कूल प्रशासकों ने फीस जमा करने के लिए कथित दबाव डाला जा रहा है। प्रबंधकों ने व्हाटसएप के जरिए संदेश भेज कर बच्चों की फीस का भुगतान करने को कहा है। पंजाब सरकार स्कूल माफिया के पक्ष में बच्चों के माता-पिता को परेशान कर रही है। स्कूल के निदेशक करतार सिंह ने कहा कि वह उच्च न्यायालय ने दिए गए निर्देशों के मुताबिक फीस का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं। बच्चों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यदि बच्चों के माता-पिता को अभी भी कोई समस्या है, तो हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। इस मौके प्रिसिपल द्वारा परिजनों से मंगलवार को स्कूल प्रशासकों के साथ तीन बजे की बैठक तय की गई है।

chat bot
आपका साथी