जल सप्लाई कर्मियों ने बोला रजिया के हलके में हल्ला

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : जल सप्लाई कर्मियों वीरवार को अपनी मांगों की पूर्ति की खातिर कैबि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:45 PM (IST)
जल सप्लाई कर्मियों ने बोला रजिया के हलके में हल्ला
जल सप्लाई कर्मियों ने बोला रजिया के हलके में हल्ला

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : जल सप्लाई कर्मियों वीरवार को अपनी मांगों की पूर्ति की खातिर कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की कोठी की तरफ रोष मार्च निकाला। रेस्ट हाउस के समक्ष धरना लगाने के उपरांत पंजाब सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की रिहायश की तरफ रोष मार्च आरंभ किया। रास्ते में एसपी राज कुमार, डीएसपी योगीराज, एसएचओ सिटी-वन, हर¨वदर ¨सह खैहरा, सिटी-2 राजेश स्नेही, संदौड़ थाना के प्रमुख पर¨मदर ¨सह ने पुलिस फोर्स सहित प्रदर्शनकारियों को ग्रेवाल चौक व जरग चौक के मध्य रोक लिया। जल सप्लाई कर्मियों को एसडीएम द्वारा 21 नवंबर को कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना से बैठक का लिखित विश्वास दिलाने उपरांत रोष मार्च समाप्त करवाया गया। जल सप्लाई कर्मियों ने एलान किया कि यदि उनकी मांगें हल न हुई तो 30 नवंबर को दोबारा राज्य स्तरीय रोष रैली मालेरकोटला में की जाएगी।

रोष रैली को संबोधित करते हुए कनवीनर सतपाल सैणी, मक्खन ¨सह, व¨रदर ¨सह, सुखदेव ¨सह ने कहा कि जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग जरूरी सेवाओं से जुड़ा हुआ है, ¨कतु पंजाब सरकार लोगों की प्राथमिक बुनियादी सुविधाएं देने की अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी से भाग रही है। सरकार जल सप्लाई स्कीमें पंचायतों को देकर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। यह व‌र्ल्ड बैंक व नाबार्ड द्वारा मोटी रकम वसूलने के साथ-साथ केवल मुनाफे वाले विभाग अपने पास रखकर बाकी लोक भलाई विभागों का खात्मा करना चाहती है, जिस कारण विभाग में विभिन्न रेगुलर व कांट्रेक्ट पदों पर कार्य करते वर्करों का रोजगार खतरे में आ गया है, जबकि विभाग लंबे समय से लगातार जल सप्लाई स्कीमों व दफ्तरों में इनलिस्टमेंट, कंपनियों, सोसायटियों व विभिन्न ठेकेदारों द्वारा कार्य करते समूचे वर्कर विभाग में रेगुलर होने की मांग को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं। उन्होंने लंबे समय से कार्यरत मुलाजिमों को पक्का करने, पे कमीशन रिपोर्ट रिलीज करने, डीए का 22 माह का पिछला बकाया देने, ठेका आधारित कर्मियों को किरत कमीशन व पोस्ट वाइज वेतन देने की मांग की। इस मौके कुलदीप ¨सह, मनजीत ¨सह, महिमा ¨सह, सु¨रदर ¨सह, दर्शन ¨सह, हरप्रीत ¨सह, हरजीत ¨सह, जसवीर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी