बेरोजगार बीएड अध्यापकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

संगरूर बेरोजगार बीएड अध्यापकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:29 AM (IST)
बेरोजगार बीएड अध्यापकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
बेरोजगार बीएड अध्यापकों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष लगाया धरना शुक्रवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया। यूनियन द्वारा भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रखी गई। धरनाकारियों ने पंजाब सरकार की वादाखिलाफी पर जोरदार नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। शुक्रवार को अमन सेखा, मनजीत कौर, सुखवीर दुग्गल, नवजीवन सिंह, गुरजीत खाई भूख हड़ताल पर बैठे। प्रांतीय अध्यक्ष सुखविदर सिंह ढिलवां ने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब के नौजवान विदेश जाने को मजबूर हैं। रोजगार के स्थाई प्रबंध न होने के कारण युवक निराश हैं। अगर रविवार से पहले उनकी मांगे पूरी न की गई तो सहयोगी संगठनों के सहयोग से संघर्ष को तेज किया जाएगा। उधर, शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष ईजीएस, एसटीआर व एआइई अध्यापक यूनियन द्वारा भी शिक्षा मंत्री के निवास के समक्ष धरना प्रदर्शन को 12 दिन हो गए हैं, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। यूनियन के प्रांतीय नेता दविंदर सिंह मुक्तसर ने कहा कि सरकार व प्रशासन उनकी मांगों प्रति सुस्त है। अगले संघर्ष की रुप रेखा बनाई जा रही है व अगले दिनों में कडा संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी