धक्केशाही के विरोध में संगरूर व लहरागागा में लगाया धरना

विगत दिनों एडीसी (विकास) मानसा से हुए दु‌र्व्यवहार के विरोध में पंचायत विभाग के फील्ड स्टाफ ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:31 AM (IST)
धक्केशाही के विरोध में संगरूर व लहरागागा में लगाया धरना
धक्केशाही के विरोध में संगरूर व लहरागागा में लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर :

विगत दिनों एडीसी (विकास) मानसा से हुए दु‌र्व्यवहार के विरोध में पंचायत विभाग के फील्ड स्टाफ, दफ्तरी स्टाफ व मनरेगा कर्मियों ने संगरूर व लहरागागा में रोष धरना लगाकर रोष व्यक्त किया। संगरूर में ब्लॉक अध्यक्ष लखवीर सिंह तुंगा की अगुवाई में ब्लाक कार्यालय में लगाए धरने दौरान नेताओं ने कहा कि एडीसी मानसा गुरमीत सिंह सिद्धू से दु‌र्व्यवहार करने वाले आरोपियों के खिलाफ बनती सख्त कार्रवाई की जाए। इसके विरोध में एक अगस्त को सभी जिलों के डीसी दफ्तरों में पंचायत विभाग के सभी कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जाएगा व दो अगस्त को डीसी दफ्तर मानसा में प्रदेश स्तरीय धरना लगाया जाएगा। धरने में पंचायती राज्य संगरूर के एक्सईएन रणजीत सिंह शेरगिल विशेष तौर पर हाजिर हुए।

लहरागागा में बीडीपीओ दफ्तर में बीडीपीओ गुरनेत सिंह के नेतृत्व में रोष धरना लगाया गया। गुरनेत सिंह ने कहा कि जिला मानसा के एडीसी (विकास) गुरमीत सिंह सिद्धू से कुछ सियासी शह प्राप्त गुंडों द्वारा धक्केशाही की गई है, जिसकी सख्त शब्दों में वह आलोचना करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि एडीसी सिद्धू के साथ ऐसा करने व करवाने वाले नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें सख्त सजा दी जाए। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी