आंगनबाड़ी वर्करों ने किया रोष प्रदर्शन

नजदीकी गांव भुल्लरहेड़ी में ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आंगनबाड़ी वर्करों हेल्परों मिड डे मील व आशा वर्करों ने रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:52 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने किया रोष प्रदर्शन
आंगनबाड़ी वर्करों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर) : नजदीकी गांव भुल्लरहेड़ी में ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आंगनबाड़ी वर्करों, हेल्परों, मिड डे मील व आशा वर्करों ने रैली की। इसमें पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। वर्करों ने मांग की कि नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की कक्षाएं आंगनबाड़ी वर्करों को सौंपी जाएं।

इसके अलावा महामारी के दौरान पचास लाख रुपये का बीमा जारी किया जाए, यदि महामारी के चलते डयूटी के दौरान किसी भी आंगनबाड़ी कर्मचारी के साथ कोई हादसा होता है तो उसके परिवार की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। साथ ही फैसला किया गया रविवार को ब्लॉक स्तर पर रैली की जाएगी। इस मौके कुलवंत कौर ब्लॉक प्रधान, राज कौर सर्किल प्रधान, सुखवीर कौर हेल्पर, मनदीप कौर व अन्य वर्कर मौजू रहे।

chat bot
आपका साथी