बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाया पीएम का जन्मदिन

संवाद सूत्र भवानीगढ़ (संगरूर) टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का जन्ददिन मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:14 AM (IST)
बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाया पीएम का जन्मदिन
बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाया पीएम का जन्मदिन

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाकर रोष व्यक्त किया। इसमें यूनियन सदस्यों ने हाथ में नौकरी का वादा पूरा करो, नहीं तो गद्दी छोड़ो के नारे लिखकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन नेता गगनदीप कौर ग्रेवाल ने कहा कि देश में बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली मोदी सरकार आखिरकार नौटंकी सरकार साबित हुई। सरकार ने नौजवानों को सपने तो बड़े-बड़े दिखाएं, लेकिन बाद में वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि कृषि अध्यादेश जारी होने से किसानों के अलावा नौजवान बेरोजगारी की दलदल में धंस जाएंगे। सरकार नौजवानों को नौकरी न देकर गलत दिशा की ओर धकेल रही है, जिसका परिणाम आने वाले समय में बेहद खतरनाक होगा।

chat bot
आपका साथी